Blog Post

Khabree.in > News > Business > Adani Group ने खरीदे इस News Agency के 50% से ज्यादा stake, यहाँ देखें।
adani group news in hindi

Adani Group ने खरीदे इस News Agency के 50% से ज्यादा stake, यहाँ देखें।

Adani Group Latest News: Adani Group ने पहले Quintillion Business Media को खरीद जिसके बाद पिछले साल अड़ानी ग्रुप ने NDTV को खरीदा।

Adani Group News Stake Buy

Adani Group ने Indo-Asian News Service में 50% से ज्यादा की हिस्सेदारी ले ली है। हिस्सेदारी कितने मे खरीदी गई उस रकम का अभी पता नहीं चल पाया है

IANS के बारे मे।

इस न्यूज एजेंसी ने पिछले फिस्कल ईयर में 11.86 करोड़ रुपये का रेविन्यू जेनरैट किया था। इस न्यूज एजेंसी के सारे operational और management कंट्रोल Adani Group के अन्डर मे रहेगा जिससे भविष्य मे कंपनी के directors का चुनाव का कंट्रोल भी Adani Group के अन्डर रहेगा।

Adani और NDTV

NDTV के founders ने अपने शेयर भी Adani Group को ट्रांसफर कर दिए थे जिससे अड़ानी ग्रुप के पास 65% की हिस्सेदारी हो गई थी।

अगर आप ऐसे ही बिजनस , स्पोर्ट्स एवं अन्य न्यूज से जुड़े रहना चाहते हैं तो khabree.in को फॉलो करना न भूले।

Source : Hindustan Times

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *