Blog Post

Khabree.in > News > Sports > Indian Women Cricket Team: Saika Ishaque का कोलकाता की बस्तियों से देश की क्रिकेट टीम तक का सफर ।
saika ishaque

Indian Women Cricket Team: Saika Ishaque का कोलकाता की बस्तियों से देश की क्रिकेट टीम तक का सफर ।

Saika Ishaque: Al Jazeera को दिए इंटरव्यू मे झूलन गोस्वामी (पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ) बताया की साइका का बचपन बहुत खराब हालातों मे बीता । उन्होंने बताया की की साइका ने अपने पिता को काफी छोटी उम्र मे ही खो दिया था और झूलन ने साइका के संघर्ष को काफी नजदीक से जाना है।

28 वर्षीय Saika Ishaque ने इंडियन टेस्ट टीम मे अपनी जगह बतौर लेफ्ट आर्म स्पिनर पक्की कर ली है।

saika ishaque debut

Saika Ishaque : Park Circus से Indian Women’s Cricket Team तक का सफर

पार्क सर्कस की गलियों मे बच्चों को क्रिकेट खेलता देखा साइका का भी मन क्रिकेट की तरफ आकर्षित हो गया था। इसे देख उनके पिता ने साइका को एक लोकल क्रिकेट क्लब में दाखिल करवा दिया।

और इस तरह साइका ने अपना क्रिकेट का सफर शुरू किया और आज वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम मे अपना डैब्यू कर रही हैं।

Saika’s Comeback : एक असली फाइटर।

शोल्डर इंजूरी के चलते साइका को खेल से बाहर होना पड़ा था। जिसके चलते उन्हे काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा, चोट से उबरने के बाद मिथु मुखर्जी ने उन्हे बंगाल के एक लेफ्ट आर्म स्पिनर शिबसागर सिंह से मिलवाया। उनकी निगरानी मे साइका ने धीरे धीरे अपने बोलिंग में सुधार किया और वापिस एक विकेट टेकिंग बोलर बन गईं।

साइका के जज्बे को सलाम , आशा करते हैं की वह भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की ओर ले जाएंगी और अपना और अपने देश का नाम जरूर रोशन करेंगी।

अगर आप एक क्रिकेट फैन हैं और आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और करीबी लोगों के साथ शेयर करना न भूलें। ऐसे ही दुनियाँ-जहां की खबरें जानने के लिए khabree को फॉलो करें।

1 Comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *