Blog Post

Khabree.in > News > Sports > कब होगी UFC 296 Fight? Leon Edwards vs Colby Covington: यहाँ देखें।
UFC 296 Fight Timings

कब होगी UFC 296 Fight? Leon Edwards vs Colby Covington: यहाँ देखें।

UFC 296 Fight: Jamaica मे जन्मे ब्रिटिश मूल के Edwards UFC मे अपनी वापसी करेंगे और भिड़ेंगे आमेरिकी मूल के Colby Covington से , जानकारी के लिए बता दें की Colby 18 महीने के बाद UFC में वापसी कर रहे हैं। Edwards अपना welterweight टाइटल डिफेनड करने के लिए पूरी जी जान लगा देंगे।

Leon Edwards vs Colby Covington UFC 296 Fight Live

कहाँ होगी UFC 296 की फाइट ?

यह ईवेंट Las Vegas के T-Mobile Arena मे होगा और इस ईवेंट का टाइटल रखा गया है Edwards’ Welterweight title defence against Covington. इसी के साथ साथ एक फाइट और है जिसमे Alexandre Pantoja भिड़ेंगे Brandon Royal से।

UFC 296 Fight India Timings : कितने बजे होगी फाइट ?

इस welterweight टाइटल जो Leon Edwards और Colby Covington के बीच होगा वो शुरू होगा 5 AM UK Time , India Time के मुताबिक ये फाइट शुरू होगी 10 बजे सुबह।

UFC 296 Live कैसे देखें ?

ये फाइट exclusively TNT Sports पर लाइव दिखाई जाएगी , और साथ मे Discovery+ App मे भी इस फाइट को देखा जा सकता है, जिसे आप अपने फोन, टैबलेट या कंप्युटर से एक्सेस कर सकते हैं।

Leon Edwards vs Colby Covington मे से कौन ये फाइट जीतेगा , हमे कमेन्ट करके जरूर बताएँ। ऐसे ही स्पोर्ट्स की खबरों से जुड़े रहने के लिए , khabree को फॉलो कीजिए और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए।

source : Mirror UK

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *